शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल, 41142.66 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स

बजट के बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखन को मिला. दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 353.28 अंकों की उछाल दर्ज की गयी और सेंसेक्स 41142.66 अंकों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी 12,000 के आंकड़ों को पार कर लिया और 12089.15 के आंकड़ों पर बंद हुआ. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार चल रहा था. सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स 168.68 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 40,957.74 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 54.80 अंकों यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 12,034.45 पर बना हुआ था.


बाजार के जानकार बताते हैं कि आम बजट के बाद शेयर बाजार की तत्काल प्रतिक्रिया काफी निराशाजनक रही थी, जिसके कारण शनिवार को विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिला था, लेकिन पिछले सत्र के दौरान बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई.