एहतियाती कदम उठाए जाने के बावजूद कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोलकाता में भर्ती थाईलैंड की युवती की मौत हो गई। आशंका है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी। हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और अस्पतालों में विशेष प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में भर्ती तीन संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान भेज दिया गया है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज के मुताबिक सोमवार को भर्ती इन मरीजों में एक गाजियाबाद जबकि दो दिल्ली के निवासी हैं। तीनों चीन से आए थे। थाईलैंड निवासी युवती को तीन दिन पहले कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। हालांकि उसकी मौत कोरोना वायरस से ही हुई है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में भर्ती तीन संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान भेज दिया गया है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज के मुताबिक सोमवार को भर्ती इन मरीजों में एक गाजियाबाद जबकि दो दिल्ली के निवासी हैं। तीनों चीन से आए थे।
उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में दस बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। लखनऊ, वाराणसी समेत सभी एयरपोर्ट पर जांच टीम के साथ ही हेल्पडेस्क की तैनाती कर दी गई। महराजगंज में चीन से लौटे एक मेडिकल छात्र की जांच कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।