कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब इन दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी लागू होगा GST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की हुई बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट ने दादरा-नागर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) और दमन-दीव (Daman and Diu) में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.


बता दें कि सरकार ने जनवरी और फरवरी के लिए जीएसटी कलेक्शन लक्ष्य को 10,000 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया. हालांकि मार्च लक्ष्य के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. जीएसटी कलेक्शन के अधिक रहने से सरकार को राजस्व घाटे के मामले में काफी राहत मिलेगी. टैक्स डिपार्टमेंट ने जनवरी और फरवरी दोनों महीनों के लिए जीएसटी कलेक्शन लक्ष्य बढ़ा कर 1.15 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. वहीं मार्च के लिए यह 1.25 लाख करोड़ रुपये तय किया गया है.


दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार


 

 

दिसंबर में जीएसटी कलेक्‍शन 1 लाख 3 हजार 184 करोड़ रुपये रहा. यह लगातार दूसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है. वहीं जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद अब तक 9 बार कलेक्शन सरकार के लक्ष्य 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा है. हालांकि, नवंबर 2019 की तुलना में मामूली कमी आई है. सरकार को नवंबर में जीएसटी से 1 लाख 3 हजार 492 करोड़ रुपये मिले थे.